मां कनकेश्वरी नवरात्री उत्सव में थिरके मंत्री Kailash Vijayvargiya, परिवार संग खेला गरबा, देखें वीडियो

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 2, 2025

अक्सर अपने बयानों और भजनों की प्रस्तुतियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे परिवार संग गरबा करते दिखाई दिए। उन्होंने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया, जबकि कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने भी अपने मोबाइल में उनके गरबा डांस को रिकॉर्ड किया


यह अवसर मां कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव का था, जहां बड़ी संख्या में बालिकाएं, महिलाएं और परिवारजन गरबा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी समारोह में विजयवर्गीय भी अपने परिवार के साथ पहुंचे और उत्सव का आनंद लिया।

परिवार संग फुगड़ी खेलते दिखे मंत्री

कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने मां कनकेश्वरी देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। वे परिवार के बच्चों के साथ फुगड़ी खेलते दिखे और महापौर पुष्यमित्र भार्गव संग गरबा में भी शामिल हुए।

परिवार संग कई भजनों पर थिरके 

मां कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय, बेटे आकाश विजयवर्गीय और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गरबा करते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न भजनों पर मंत्री ने परिवार संग थिरकते हुए गरबा का आनंद लिया। एक वीडियो में वे पत्नी के साथ ‘छोटों सो मेरो मदन गोपाल’ पर गरबा करते दिखाई दिए, वहीं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी गरबा की उमंग में डूबे नजर आए।