दशहरा पर्व पर इंदौर आए सीएम यादव, DRP लाइन में विधिवत तरीके से किया कन्या एवं शस्त्र पूजन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 2, 2025

विजयादशमी के अवसर पर इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीआरपी लाइन में कन्या पूजन के बाद परंपरा और विधि-व्यवस्था के अनुसार शस्त्र पूजन किया। शहर इंदौर के प्रभारी मंत्री होने के नाते, उन्होंने इस कार्यक्रम में पुलिस के शस्त्र पूजन में भी भाग लिया।


इस दौरान उन्होंने मंच से सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी और बताया कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों की भर्ती संगठित ढंग से की जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो। साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार शस्त्र हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं, जैसे भगवान शंकर के साथ शक्ति स्वरूपा माता रानी का महत्व है, वैसे ही शस्त्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हीरानगर थाने में टीआई सुशील पटेल ने अपने स्टाफ के साथ शस्त्र पूजन किया। वहीं, आजादनगर थाने में टीआई लोकेश सिंह भदौरिया ने दोपहर 12 बजे इस पूजा का आयोजन किया। इसके अलावा, द्वारकापुरी, राजेंद्रनगर, छत्रीपुरा और पलासिया थानों में भी सुबह के समय शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न किए गए।

बता दें कि इस साल डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री के आगमन के कारण कार्यक्रम की शुरुआत इस बार कुछ देरी से हुई, जबकि आमतौर पर थानों के अधिकारी समय पर पहुंचकर पूजा शुरू कर देते हैं। सीएम के सबसे पहले पहुंचते ही उन्होंने कन्या पूजन किया।