Indore News: टोस बर्नर चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 7, 2022

इंदौर- दिनांक 07 जनवरी 2021- पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट और चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधियों की पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त बी.पी.एस. परिहार अनुभाग अन्नपूर्णा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदननगर ने चोरी के एक प्रकरण को 24 घंटे में सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ALSO READ: Indore: MGM मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 06.01.2022 को फरियादी रईस पिता अब्दुल रहीम निवासी ई सेक्टर चंदन नगर द्वारा थाना चंदन नगर पर रिपोर्ट किया कि गोंदीवाले कुआं के पास चंदन नगर में टोस बनाने का कारखाना चलाता हूं, मेरे कारखाने से कोई अज्ञात व्यक्ति मेरा टोस बनाने का बर्नर चुरा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान चंदन नगर पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए जिसमें दिखे हुलिए के व्यक्तियों की तलाश की गई तभी मुखबिर द्वारा थाना चंदन नगर पर सूचना मिली कि तीन व्यक्ति नूरानी नगर चौराहे पर टोस बनाने का बर्नर लेकर बेचने की फिराक में खड़े हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर चंदन नगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर घेराबंदी कर उक्त तीन व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे मिले टोस बर्नर के बारे में पूछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तीनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1. इमरान पिता शाकिर उम्र 20 साल निवासी लाबरिया भैरू इंदौर, 2. शाकिर पिता जाकिर उम्र 23 साल निवासी ग्रीनपार्क कालोनी इंदौर, 3. इरफान पिता शेख सलीम उम्र 22 साल निवासी ग्राम बांक इंदौर का होना बताया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त टोस बनाने का बर्नर चोरी करना कबूल किया गया तत्पश्चात आरोपियों को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी हुआ बर्नर विधिवत जब्त किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी, उनि लोकेंद्र सिंह खड़ेल, सउनि मोहनलाल खपेड़, प्रआर राकेश सिंह परमार व सैनिक अंकित बागोरा की सराहनीय भूमिका रही।