कोरोना ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, बन रहे तीन और नए कंटेन्मेंट क्षेत्र

Share on:

इंदौर : इंदौर में त्यौहारी सीजन के बीच बढ़ा कोरोना का ख़तरा अब भी बरकरार है. बीते एक सप्ताह से तो हालात यह बने हुए हैं कि हर दिन 500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.

शासन-प्रशासन भी जिले में लगातार आ रहे इस तरह के आंकड़ें को लेकर सचेत हैं और अब जावरा कंपाउंड, उषा नगर एक्सटेंशन और रेसकोर्स रोड क्षेत्र के कुछ हिस्सों में नए कंटेमेंट क्षेत्र बनाने की तैयारियां चल रही है.

बता दें कि इससे पहले इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को खातीवाला टैंक और साउथ तुकोगंज के कुछ हिस्सों को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया था. दिवाली के बाद से जावरा कंपाउंड क्षेत्र में 21, उषानगर एक्सटेंशन क्षेत्र में 84 और रेसकोर्स रोड क्षेत्र में 27 कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन यह बड़ा कदम उठाने जा रहा है.