Indore : महापौर भार्गव ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शिविर का किया निरीक्षण

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 29, 2023

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मुख्यमंत्री के आव्हान पर प्रदेश में लागू मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वन के लिये शहर के प्रत्येक वार्ड में लगाये जा रहे शिविर के तहत वार्ड 74 के शिविर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, पार्षद सुनीता सुनिल हार्डिया व अन्य उपस्थित थे।

Indore : महापौर भार्गव ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शिविर का किया निरीक्षण

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रदेश की माताओं-बहनों को आर्थिक हितों से जोड़ने तथा उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आरंभ की गई “लाड़ली बहना योजना” के फॉर्म भरने हेतु आयोजित वार्ड 74 के शिविर का निरीक्षण कर नारी शक्तियों से इस योजना के संबंध में चर्चा की तथा उनका फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस हेतु संबंधितो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Also Read : सेवांकुर के माध्यम से सेवा का बीज सभी चिकित्सकों तक जाना चाहिए – राज्यपाल मंगुभाई पटेल