Indore: ड्रेनेज कर्मचारी सफाई हेतु चेंबर में ना उतारे संसाधन का करे उपयोग- आयुक्त

Share on:

इंदौर दिनांक 14 दिसम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलंेज के मापदंड अनुसार सीवरेज सफाई में संलग्न डेªनेज कर्मचारियों को सीवरेज चेम्बर सफाई के दौरान चेम्बर में नही उतारने के संबंध में झोनल अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, समस्त डेªनेज सुपरवाईजर, डेªनेज उपयंत्री, डेªनेज दरोगा को निर्देशित किया गया। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त डेªनेज कार्य में संलग्न अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देशित किया है कि डेनेज कर्मचारियो को चेम्बर सफाई के दौरान चेम्बर में नही उतारे, अपितु निगम द्वारा चेम्बर सफाई कार्य में लगाये गई

ALSO READ: MP: CM शिवराज पर हमलावर हुए कमलनाथ, बोले- लगातार जन विश्वास खो रहे हैं

रोबोटिक मशीन व संसाधनो के माध्यम से चेम्बर सफाई का कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही चेम्बर सफाई के दौरान सफाई मित्र सुरक्षा चैलंेज के निर्धारित मापदंड अनुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मशीनरी के माध्यम से चेम्बर सफाई कराने के भी निर्देश दिये गये। कर्मचारी के चेम्बर में उतरने पर कोई घटना घटित होती है तो संबंधित दरोगा/यंत्री के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी।