Indore : आयुक्त ने रिंग रोड के दोनों और खाली प्लॉट पर सीएंडडी वेस्ट हटाने और ग्रीन बेल्ट साफ करने के दिए निर्देश

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को दृष्टिगत रखते हुए लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आज आयुक्त द्वारा पिपलियाहाना चौराहे से रिंग रोड, स्कीम नंबर 140 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त दिव्यांश सिंह, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौड़, दिलीप सिंह चौहान, मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, उद्यान अधिकारी चेतन पाटील, जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा पिपलियाहाना चौराहा से रिंग रोड का निरीक्षण शुरू किया गया। इसके पश्चात बंगाली चौराहे होते हुए खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा, रेडिसन चौराहा, मुंबई हॉस्पिटल चौराहा, निपानिया चौराहा, देवास नाका तक रिंग रोड का निरीक्षण जाने और वापस आने में किया गया। इसके साथ ही पिपलियाहाना चौराहे से स्कीम नंबर 140 एवं जोन क्रमांक 19 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त द्वारा पिपलियाहाना चौराहे से स्कीम नंबर 140 एवं जोन क्रमांक 19 विभिन्न क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे सीएनडी वेस्ट पड़ा होने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए झोन 19 झोनल अधिकारी वैभव देवलासे एवं उपयंत्री अनिल शर्मा, शिवराज यादव का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पिपलियाहाना चौराहे से स्कीम नंबर 140 रोड किनारे फुटपाथ पर लगे पेवर ब्लॉक को रिपेयर करने एवं बदलने की भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान रिंग रोड के दोनों और खाली पड़े प्लाटों पर सीएनडी बेस्ट पड़ा होने पर उसे तत्काल उठाने के निर्देश देते हुए, जिन प्लाटों के आसपास सीएनडी वेस्ट है उन पर चालानी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान पिपलियाहाना चौराहा कॉर्नर पर एमपीईबी प्लाट के अंदर कचरा गंदगी होने से संबंधित के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

साथ ही गोयल नगर ब्रिज के पास रिटेनिंग वॉल बनाकर ग्रीन बेल्ट व्यवस्थित करने, ग्रीन बेल्ट में पड़ा हुआ सी एंड डी वेस्ट हटाने, खजराना चौराहा पर आईलैंड पर ग्रीनरी लगाने, ग्रीन बेल्ट की जालियां रिपेयर करने तथा ग्रीन बेल्ट में बाउंड्री के लिए लगाई गई जालियों को ठीक करने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा रिंग रोड पर स्थित समस्त सीटीपीटी एवं यूरिनल में आवश्यक संधारण कार्य एवं साफ-सफाई, आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।