Indore: कम हो रहे केस, सामने आए 1197 मामले, 1 की मौत

Akanksha
Published on:

इंदौर। मध्य प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में अब 30 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में 1197 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। साथ ही 10329 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। जिसमे से टेस्ट में 9014 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 198833 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 101 है। हालांकि आज कोरोना महामारी की वजह 1 म्रत्यु हुई है जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1427 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है।

ALSO READ: Rafael Nadal ने रचा इतिहास, जीता 21वां ग्रैंडस्लैम

ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 12795 हो गई है। 2604 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 184611 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। भोपाल में 1936 और जबलपुर में 660 नए संक्रमित मिले थे। सागर में 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ग्वालियर में 324 लोग पॉजिटिव निकले। इनमें से 228 मरीज ग्वालियर के हैं, तो 76 मरीज दूसरे जिलों के हैं। इसके अलावा 20 मरीज ऐसे हैं, जो दोबारा हुई जांच में भी संक्रमित निकले हैं। शनिवार को 641 मरीज ठीक हो गए। दतिया में 115, शिवपुरी में 88, मुरैना में 50, श्योपुर में 41 और भिंड में 20 नए मरीज मिले।