Indore: BJP कार्यकर्ताओं ने देखा ‘‘दिव्य काशी-भव्य काशी’’ कार्यक्रम

Akanksha
Published on:

इंदौर, 13 दिसम्बर,2021/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आज के गौरवशाली कार्यक्रम ‘‘दिव्य काशी-भव्य काशी’’ का सीधा प्रसारण नगर में 30 शिवालयों, मुख्य मंदिरों पर प्रमुख वरिष्ठजनों, कार्यकर्ताओं और आमजन ने हमारे प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्रजी मोदी को लाईव सुना। मुख्य कार्यक्रम अग्रसेन चौराहा स्थित कांटाफोड़ महादेव मंदिर पर प्रमुख संतश्री सदगुरू अण्णा महाराजजी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें श्री विजयर्गीय एवं श्री रणदिवे के साथ अन्य उपस्थित वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं ने बाबा भोलेनाथ का अभिषेक- पूजन भी किया। इसी के साथ राजबाड़ा चौक पर स्क्रीन लगाकर एवं सभी 28 मंडलों में कार्यकर्ताओं के द्वारा आमजन के साथ कार्यक्रम को लाईव सुना।

ALSO READ: आत्मघाती हमले से दहला रूस, कान्वेंट स्कूल के छात्र ने मठ को किया नेस्तनाबूत

कार्यक्रम में संतश्री सदगुरू अण्णा महाराजजी का स्वागत, सत्कार व सम्मान किया गया। आपने बताया कि आज मा. मोदीजी के द्वारा दिये गये उद्बोधन में एक बार फिर इंदौर का जिक्र किया गया, काशी विश्वनाथ भगवान की पुनः स्थापना देवी मां अहिल्याबाई के द्वारा की गई। इंदौर का नाम काशी से हमेशा जुड़ा रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूं, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूं. काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है. मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है. भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद, एक अलौकिक ऊर्जा यहां आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जागृत कर देती है।

आज के इस भव्य आयोजन को लाईव देखने के लिये भाजपा नगर के द्वारा 28 मंडलों में स्थित शिवालयों, राजबाड़ा चौक और मुख्य कार्यक्रम कांटाफोड़ शिव मंदिर पर बड़ी स्क्रीन व एल.ई.डी लगाकर कार्यकर्ताओं के साथ आमजन के द्वारा भी देखा व सुना गया। 28 मंडलों के इन शिवालयों व प्रमुख मंदिरों जिसमें खेडापति हनुमान मंदिर सिरपुर, अखण्ड धाम मंदिर एरोड्रम रोड, बाणेश्वर कुण्ड शिव मंदिर, राम मन्दिर संगम नगर, कुश्वेश्वर महादेव मंदिर शीतल नगर, पशु पतिनाथ मंदिर बजरग नगर, शीतलेश्वर मंदिर शीतल नगर, दुगा माता मन्दिर शरे जी का मण्डल, बाउडी हनुमान मंदिर स्कीम नं 78, शिव मंदिर गौरी नगर, गेदेश्वर महादेव मंदिर, चन्द्र मौलेश्वर महादेव मंदिर, हरसिध्दी मंन्दिर, राम मंदिर नारायण पटेल का बगीचा, गुमाश्ता नगर शिव मंदिर, संत भक्ती प्रिया का वीर सावरकर, इन्द्रा नगर शिव मंदिर, शिव मन्दिर प्रजापत नगर, प्रिपेश्वर महादेव मंदिर, अमृतधाम मन्दिर नेहरू नगर, महादेव तोतलाराम शिव मदिर उधान, चिराड समाज की धर्मशाला मुसाखेडी, बंगाली समाज पडला, चाणक्यपुरी चौरहा संकटमोचन हनुमान मंदिर, शिव मंदिर अमितेश नगर, तेजाजी नगर मंदिर, शिव मंदिर सांवरिया नगर बगीचा, महा मृत्युजय मंदिर निपानिया पंचवटी पर कार्यक्रम आयोजित किए गये।

मुख्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतश्री सदगुरू अण्णा महाराजजी, सर्वश्री कैलाश विजयवर्गीय, गौरव रणदिवे, उमेश शर्मा, प्रदीप नायर, ज्योति तोमर, नानुराम कुमावत, हरप्रीतसिंह बक्षी, सुमित मिश्रा, मुकेश मंगल, देवकीनंदन तिवारी, शैलजा मिश्रा, शोभा गर्ग, मुकेश पंवार, रामदास गर्ग, रितेश विरांग, तुलसी प्रजापत, शालिनी शर्मा, कैलाश यादव, विनोद शर्मा, शारदा खण्डेलवाल, मनीष शर्मा, नितीन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंडलों में सभी विधायकगण एवं जो जिस मंडल में निवास करता है ऐसे हमारे वरिष्ठजन, मंडलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।