Indore : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

इंदौर(Indore) : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर विभिन्न विषयों को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी पढ़े-लिखे संजीदा व्यक्ति हैं उन्होंने असम में विद्यार्थी परिषद के लिए विकट परिस्थितियों में काम किया है।

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि सन् 2000 के बाद इंदौर के विकास को गति मिली भविष्य के इंदौर को और बेहतर कैसे बनाया जा सके इसके लिए हमने जनता से सुझाव मांगे हैं अभी तक ऑनलाइन माध्यम से हमारे पास 450 से ज्यादा सुझाव प्राप्त हो चुके हैं आने वाले 5 वर्षों में इंदौर को डेवलपमेंट मे हैदराबाद से भी बेहतर किया जाएगा अगले 10 वर्षों में हैदराबाद और बेंगलुरु कहेगा कि हमें इंदौर जैसा बनना है।

Indore : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

Indore : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

Read More : लाल रंग के जोड़े में कभी शरमाईं तो कभी झूमकर नाचीं Shehnaaz Gill, फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की आई याद

अग्निपथ योजना को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पूरी दुनिया को देखकर ऐसे निर्णय लिए गए हैं जिसमें हम दुनिया से दौड़ में पीछे ना रह जाएं अन्य देशों की सेना की आयु 20 वर्ष है जबकि भारत की औसत आयु 23 वर्ष ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने नासमझी वाला बयान देते हुए युवाओं को भड़काने एवं सैनिकों को अपमानित करने का कार्य किया है कांग्रेस को देश की नहीं कुर्सी की चिंता है जब इस तरह के निर्णय लिए जाते हैं वे पॉलिटिकल नहीं होते वे देश हित के लिए होते हैं।Indore : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

Read More : क्या Malaika Arora का Son है सलमान खान का बेटा! एक्टर की तरह दीखता है हूबहू

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस पार्टी है साथ ही एक परिवार भी है जिस तरह परिवार के लोगों में कुछ विषयों पर नाराजगी होती है वैसे ही कार्यकर्ताओं में भी कभी-कभी नाराजगी हो जाती है समझाइश के बाद सारी चीजें सही हो जाएंगी और एक-दो दिनों में ही सारे कार्यकर्ता पूरी जोर-शोर से पार्टी प्रचार में जुट जाएंगे।
इस अवसर पर आईटी प्रमुख मलय दिक्षित एवं मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी उपस्थित रहे।