Indore : कनाडिया रोड से खजराना मंदिर तक 10 करोड़ की लागत से लिंक रोड का किया गया भूमिपुजन

Share on:

Indore News :  आयुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) ने बताया कि शहर में किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा, विधायक महेन्द्र हार्डिया भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे द्वारा कनाडिया रोड से खजराना मंदिर तक रूपये 10 करोड की लागत से लिंक रोड का कनाडिया रोड पर भूमिपुजन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, , पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, पूर्व पार्षद  प्रणव मंडल, सुनिल पाटीदार, आशा होलास सोनी, अरविंद बागडी,  पदमा भोजे, मंडल अध्यक्ष, नगर शिल्पज्ञ अशोक राठौर व बडी संख्या में विभिन्न रहवासी संगठन के पदाधिकारी व नागरिकगण उपस्थित थे।

अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि शहर के लिंक रोड निर्माण की श्रंृखला के अंतर्गत कनाडिया रोड से खजराना मंदिर तक रूपये 10 करोड की लागत से 1400 मीटर लंबाई तथा 18 मीटर चौडाई के लिंक रोड का आज भूमिपूजन किया गया है। उक्त लिंक रोड निर्माण में सीमेंट कांक्रीट सडक, पुलिया निर्माण, स्टॉर्म वॉटर लाईन, फुटपाथ निर्माण, इलेक्ट्रीक लाईन शिफिटंग कार्य भी किया जावेगा। उपरोक्त लिंक रोड के निर्माण कार्य में खजराना गणेश मंदिर समिति द्वारा रूपये 5 करोड की सहायता राशि भी दी जा रही है तथा शेष राशि निगम द्वारा वहन कि जा रही है।

Read More : Happy Birthday : ऐसे Mukesh Ambani ने करी अपनी कंपनी की शुरुआत, आज है करोड़ो के मालिक

सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि मैं विगत दिवस दिल्ली में था तब इंदौर शहर को इंदौर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न श्रेणियों में 6 अवॉर्ड मिले है, इस पर दिल्ली में सांसदो ने पुंछा कि इंदौर स्वच्छता के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी इंदौर नंबर वन है, यह सब इंदौर कैसे करता है, जिस पर मैंने कहा कि इंदौर की जनता देवतुल्य और सहयोगी है, जिसके सहयोग से यह सब संभव होता है। सांसद लालवानी ने कहा कि मान. प्रधानमंत्री जी व मान. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकास कार्य किये जा रहे है, विगत दिवस मेरी केन्द्रीय रेल मंत्री जी से इंदौर शहर के रेल्वे स्टेशन के विकास के साथ ही सौन्दर्यीकरण कार्य के संबंध में चर्चा की गई, जिसे मान. केन्द्रीय रेल मंत्री जी द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया है।

जिसे परिणाम स्वरूप अब इंदौर के रेल्वे स्टेशन का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य होगा। इस क्षेत्र के विधायक हार्डिया द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य किये गये है, इंदौर विकास कार्यो में भी नंबर वन शहर बने, इसमें शहर की सहयोगी जनता का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा, इसी क्रम में आज कनाडिया से खजराना गणेश मंदिर तक पहुंच मार्ग का आज भूमिपूजन किया गया है, जिससे की इस क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों के रहवासियों को खजराना गणेश मंदिर तक पहुंच मार्ग मिलेगा, जिससे की समय की भी बचत होगी।

Read More : Mahamrityunjaya Jap : इतना लाभ दायक है महामृत्‍युंजय मंत्र, जाप करने से ही दूर हो जाते है सभी कष्ट

विधायक महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि यह लिंक रोड इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण लिंक सडक है, इसके लिये बहुत समय से प्रयास किया जा रहा था, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा सहयोग किया गया और आज इस कनाडिया से खजराना गणेश मंदिर तक लिंक रोड का भूमिपूजन किया गया है, इस लिंक रोड के निर्माण से रिंग रोड के यातायात का दबाव कम होगा। उक्त लिंक रोड निर्माण में खजरना गणेश मंदिर समिति द्वारा भी रू 5 करोड की सहयोग राशि दी गई है, इस लिंक रोड से विभिन्न कालोनियों के मार्ग जुडेगे जिससे की विभिन्न कालोनियों के रहवासी को बेहतर व सुविधाजनक सडक मिलेगी, साथ ही कनाडिया क्षेत्र व विभिन्न कालोनियों के दर्शनार्थीयों को खजराना गणेश मंदिर के पहुंच मार्ग से समय की भी बचत मिलेगी, इसके लिये मैं इस क्षेत्र के रहवासियों को बहुत शुभकामना देता हूॅ।

पूर्व पार्षद प्रणव मंडल ने बताया कि शहर के लिंक रोड निर्माण की श्रंृखला के अंतर्गत कनाडिया रोड से खजराना मंदिर तक लिंक रोड का सांसद, विधायक व आईडीए अध्यक्ष द्वारा रोड निर्माण का भूमिपुजन किया गया है। उक्त लिंक रोड के निर्माण से कनाडिया क्षेत्र के साथ ही आस-पास की विभिन्न कालोनियो जिनमें शुभ लाभ कालोनी, मित्रबंधु नगर, लक्ष्य विहार कालोनी, मंगलमूर्ति नगर, डायमंड कालोनी, उदय नगर, वैभव नगर, आलोक नगर, बैकुंण्ड धाम कालोनी, बृजमोहिनी नगर, गोयल विहार कालोनी, केशव नगर, देवपुरी नगर व अन्य कालोनियों के नागरिको को खजराना मंदिर की ओर जाने के लिये बेहतर व सुविधाजनक मार्ग मिलेगा, जिससे की रिंग रोड के यातायात का दबाव भी कम होगा।