Indore: आस्ट्रेलिया के दल ने ग्रिड, स्काडा सिस्टम और स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम का किया निरक्षण

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 22, 2022

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय का दौरा करने के लिए न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया का दल पहुंचा। न्यू साउथ वेल्स एंडएवर एनर्जी संस्था के दो सदस्यी दल में कैनेथ लैम और हाइडेन वेन हेमंड शामिल थे। इस उच्च स्तरीय दल ने पोलोग्राउंड स्थित मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्काडा कंट्रोल रूम पहुंचकर देखा कि किस तरह इंदौर शहर की 33 केवी लाइनों से बिजली की आपूर्ति को स्क्रीन पर देखा जा सकता है, यदि कही फाल्ट या आकस्मिक स्थिति आती तो किसी तरह स्क्रीन पर लोकेशन सामने आ जाती है।

दल ने जीआईएस के बिजली क्षेत्र में हो रहे प्रयोग और डाटा सेंटर पहुंच कर भी जानकारी ली। सिटी कंट्रोल रूम में जाकरों ग्रिडों, लाइनों व स्कॉडा संबंधी लाइव देखा। आस्ट्रेलिया का दल इसके बाद स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम पहुंचा और स्मार्ट मीटर लगाने, राजस्व संग्रहण व उपभोक्ता सुविधा विस्तार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

Also Read: Indore: उपभोक्ताओं को समय पर मिल सके जानकारी, बिजली विभाग ने अभियान चलाकर 5 लाख उपभोक्ताओं के जुटाए मोबाइल नंबर 

दल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, स्मार्ट मीटर की टीम ने दौरा कराने में अथक सहयोग प्रदान किया। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने आस्ट्रेलिया के दल के उक्त दौरे को बिजली कंपनी के लिए महत्वपूर्ण निरूपित किया है।