MP

इंदौर : स्वच्छता में नंबर 1 के बाद अब ट्रैफिक में भी शहर को बनाना होगा नंबर 1, चलाया गया विशेष अभियान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 20, 2022

Indore : पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ वाहनो पर “नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन” अभियान के तहत पोस्टर लगाकर यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। यदि कोई वाहन चालक खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालता है तो ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर आपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध करवाया जा रहा है।

आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को एक जिम्मेदार नागरिक व्दारा यातायात हेल्पलाईन नंबर 75876-32011 पर एक वीडियो भेजकर बताया गया कि आज प्रातः करीब 08.19 बजे वह अपनी कार से चाणक्यपुरी चौराहा से महूनाका की तरफ आ रहे थे तभी सीटी बस क्र. MP09-FA-8589 एवं इलेक्ट्रिक सिटी बस क्र. MP09-PA-0105 के चालको व्दारा चाणक्यपुरी चौराहे से सवारी बिठाने के लिए मार्ग पर अपनी अपनी बसो को लापरवाहीपुर्वक, उतावलेपन एवं खतरनाक तरिके से चलाई जा कर यातायात को बाधित किया गया।

इंदौर : स्वच्छता में नंबर 1 के बाद अब ट्रैफिक में भी शहर को बनाना होगा नंबर 1, चलाया गया विशेष अभियान

Read More : इंदौर : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है फोटो प्रतियोगिता, 30 जुलाई तक जमा करानी होगी तस्वीरें

वीडियो के अवलोकन से प्रतीत हुआ कि दोनो वाहन चालको व्दारा बसो मे बैठी सवारियो के साथ साथ सडक पर चलने वाले अन्य राहगीरो एवं वाहन चालको की जान जोखिम मे डाली गई, साथ ही यातायात को बाधित किया गया । सिटी बस क्र. MP09-FA-8589 के चालाक व इलेक्ट्रिक सिटी बस क्र. MP09-PA-0105 के चालक के विरुध्द यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा अन्नपूर्णा थाना पर भादवी 279 व मोटर व्हीकल एक्ट 184 के तहत अपराध पंजीबध्द करवाया गया।

Read More : इंदौर : पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी, 31 जुलाई तक जल्द करे लिंक

पिछले दिनों डीसीपी, यातायात प्रबंधन द्वारा आमजनमानस से यह आह्वान किया था की खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालको के विरुद्ध यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, यदि आप भी किसी बस एवं अन्य वाहन चालकों को खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर आम जनमानस का जीवन संकट में डालते हुए देखें तो उसकी जानकारी यातायात हेल्पलाइन नंबर 75876-32011 पर फोटो/वीडियो/संदेश के माध्यम से भेजे, सत्यता की पुष्टि करने के पश्चात ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा अपनी तरफ से अपराध पंजीबद्ध करवाया जाएगा। पिछले दिनों भी लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने पर राजरतन ट्रेवल्स के बस चालक पर भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करवाया जा चुका है।