Fire In Indore : शहर के सराफा बाजार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक दुकान में आग लग जाने के बाद अफरातफरी का पैदा हो गया। बता दें, शाम के समय सराफा बाजार में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है, ऐसे में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली फौरन मौके पर बचाव दल पहुंच गया है।
इतना ही नहीं आग इतनी ज्यादा तेज थी कि दूर से ही धुंए का गुब्बार देखा जा सकता है। फिलहाल आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।