इंदौर में चार और मरीज मिलने से कोरोना का बढ़ा खतरा, प्रवासी भारतीय सम्मेलन के हर अतिथि का हो Covid टेस्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 31, 2022

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेशों से आ रहे हर नागरिक की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराई जाएं ।

शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इंदौर में कोरोना के संक्रमण से पीड़ित 4 नए मरीज मिलने के साथ ही इंदौर में खतरा बढ़ गया है । पहले भी जो कोरोना का संक्रमण इंदौर सहित पूरे देश में फैला था तो वह विदेश से आए नागरिकों के कारण ही फैला था। अब एक बार फिर वैसी ही स्थिति बन रही है । ऐसे में जरूरी है कि हम इतिहास को दोहराने से रोके।

Also Read – Airtel की बोलती बंद करने आया jio का यह धमाकेदार प्लान, एक रिचार्ज में चलेगा चार लोगों का फोन, साथ मिलेंगे ये बेनिफिट

शुक्ला ने कहा कि इंदौर में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे सभी अतिथियों की कोरोना वायरस की जांच की जाएं । इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जाए । इंदौर शहर और मध्य प्रदेश के हित में सरकार को यह कदम उठाना चाहिए ।