Airtel की बोलती बंद करने आया jio का यह धमाकेदार प्लान, एक रिचार्ज में चलेगा चार लोगों का फोन, साथ मिलेंगे ये बेनिफिट

Pinal Patidar
Published on:

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी jio नए साल से पहले देश के कई शहरों में 5G की सर्विस लॉन्च कर चुकी है। जिसका फायदा सभी यूज़र हाई स्पीड डाटा के साथ में उठा रहे हैं इतना ही नहीं जिओ की तरफ से 5G वेलकम ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसके तहत यूजर्स को 1 Gbps+ की स्पीड वाला नेट दिया जा रहा है। रिलायंस ने जब से टेलीकॉम सेक्टर में अपने कदम रखे हैं उसके बाद से डाटा और कॉलिंग को लेकर एक अलग ही क्रांति देखने को मिलती है।

आज हम आपके लिए एक ऐसा ही शानदार प्लान लेकर आए हैं। जिसमें आपको एक रिचार्ज में 4 लोगों के फोन चलाने का अनुभव मिलने वाला है। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको काफी ज्यादा बेनिफिट भी मिलने वाले हैं। आपने देखा होगा कि एयरटेल की तरफ से भी एक ऐसा ही फैमिली पैक मौजूद है जिसमें 1 से 4 लोगों तक के सिम को एक ही रिचार्ज में कनेक्ट किया जा सकता है। जिओ यह फैमिली में यूजर्स के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है।

Also Read: क्या कार एक्सीडेंट के बाद ख़त्म हो जाएगा पंत का करियर, ऋषभ की हालत देख लगाए जा रहे ऐसे कयास

गौरतलब है कि आपको इस प्लान का बेनिफिट लेने के लिए 999 रुपए खर्च करने होने। Jio का यह प्लान एक पोस्टपेड पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसमें यूजर्स को 200GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इसमें आप 4 लोगों को जोड़ सकते हैं। साथ ही आप डाटा खत्म होने के बाद आपको 10 में 1GB डाटा भी मिल जाता है। इस फैमिली प्लान में आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म के भी सब्सक्रिप्शन मिल जाते हैं, साथ ही s.m.s. की फैसिलिटी भी मिल जाती है।

इसमें आपको 500GB तक डेटा रोलओवर की भी सुविधा दी जाती है। यह प्लान फैमिली के लिए काफी शानदार है। जिसमें आपको Netflix (Mobile Plan) का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है साथ ही आपको 5g सर्विस भी मिल जाती है। इसके अलावा आपको एक्स्ट्रा भी काफी बेनिफिट मिल जाते हैं।