सांसद लालवानी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को देवी अहिल्याबाई होलकर पर फिल्म बनाने का भेजा प्रस्ताव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 10, 2020

इंदौर। कल कंगना रनौत द्वारा अयोध्या पर और कश्मीर पर फिल्म बनाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कंगना रनौत को प्रस्ताव भेजा है कि वह देवी अहिल्याबाई होलकर पर भी फिल्म बनाएं। सांसद लालवानी ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं उससे लगता है कि अब इंदौर में फिल्म सिटी बनना चाहिए। क्योंकि यहां का वातावरण और सामाजिक समरसता काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की कार्यवाई हुई है वह बिल्कुल ही गलत है। टारगेट करके इस तरह की कार्यवाही नहीं होना चाहिए। हमारे देश में महिलाओं का काफी सम्मान है।