World IBD Day : अरविंदो मेडिकल कॉलेज में अवेयरनेस प्रोग्राम का किया आयोजन, पेशेंट को IBD के बारे में दी गई जानकारी

World IBD Day : वर्ल्ड आईबीडी डे के अवसर पर श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ़ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और पीजी इंस्टीट्यूट के द्वारा एक विशेष पेशेंट अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी के मार्गदर्शन में पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से इस डिपार्टमेंट में आईबीडी से पीड़ित सैकड़ों मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। इस अवसर पर डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद तल्हा नूर ने बताया कि इस बीमारी में पीड़ित रोगियों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है इसका मुख्य कारण हमारी डाइट और लाइफ़स्टाइल मैं बदलाव और वेस्टर्नाइजेशन का होना है।

World IBD Day : अरविंदो मेडिकल कॉलेज में अवेयरनेस प्रोग्राम का किया आयोजन, पेशेंट को IBD के बारे में दी गई जानकारी

Read More : महाकाल लोक में दिखेगा दिव्यता और भव्यता का अद्भुत संगम, 24 कमरों की बन रही हेरिटेज धर्मशाला

डिपार्टमेंट ऑफ़ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पिछले अनेक सालों से इस बीमारी से पीड़ित लोगों को उपचार एवं सेवाएं प्रदान कर रहा है इस विषय में डिपार्टमेंट द्वारा कई शोध कार्य भी किए जा चुके हैं जिसमें यह पाया गया कि इस बीमारी से पीड़ित लोगों के शरीर में साइटोकाइंस की मात्रा बढ़ जाती हैं जिस वजह से आंतों में सूजन बनी रहती है।

World IBD Day : अरविंदो मेडिकल कॉलेज में अवेयरनेस प्रोग्राम का किया आयोजन, पेशेंट को IBD के बारे में दी गई जानकारी

World IBD Day : अरविंदो मेडिकल कॉलेज में अवेयरनेस प्रोग्राम का किया आयोजन, पेशेंट को IBD के बारे में दी गई जानकारी

Read More : महाकाल मंदिर में वीआईपी को सुविधा नहीं मिलती इसलिए करते हैं दुष्प्रचार मामला

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम लगातार इस बीमारी से पीड़ित रोगियों के बेहतर इलाज के लिए प्रयत्नशील है ताकि इन रोगियों को सफल एवं सस्ता इलाज मिल सके इस कार्यक्रम के दौरान रोगियों को उनके रोग की बेहतर जानकारी के लिए आईबीडी टॉक का आयोजन किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद तल्हा नूर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण सिंह भदोरिया एवं डिपार्टमेंट के अन्य डॉक्टरों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर रोगियों को आईबीडी इंफॉर्मेशन बुकलेट एवं डायरीज का वितरण किया गया।