Indore : महापौर भार्गव की पहल पर नागरिकों की मोतियाबिंद जांच, निशुल्क जायेंगे ऑपरेशन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 15, 2022

इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि चैईथराम नेत्रालय के संचालकों से चर्चा कर शहर की बस्तियों में आंखो की जांच हेतु तथा मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए 85 वार्डो में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। उस क्रम में आज वार्ड क्रमांक 01 के क्षेत्रीय पार्षद महेश चैधरी से चर्चा कर उनके वार्ड में खेडापति हनुमान मंदिर एवं विजय श्री नगर में आखों की जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए शिविर लगाये गये।

शिविर में बडी संख्या में क्षेत्र की बस्तियों के नागरिकों द्वारा अपनी आंखो की जांच करायी गई तथा जांच के दौरान जिन नागरिकों की आंखो में तकलीफ थी उसके लिए ईलाज किया गया तथा जिन नागरिकों की आंखो में मोतियाबिंद संबंधी परेशानी है उनके मोतियाबिंद हेतु रजिस्ट्रेशन किये गये। इन नागरिको के सुविधा अनुसार ऑपरेशन व उपचार किया जायेगा।

Indore : महापौर भार्गव की पहल पर नागरिकों की मोतियाबिंद जांच, निशुल्क जायेंगे ऑपरेशन

Also Read: गुजरात विधानसभा चुनाव पर गृह मंत्री शाह ने कही ये बात, जानिए BJP का क्या होगा रोडमैप

क्षेत्रीय पार्षद महेश चैधरी ने बताया कि महापौर भार्गव द्वारा किये गये उक्त पहल की बस्तियों की लोगो द्वारा बडी प्रशंसा की गई तथा शिविर में आंखो की जांच कराने के लिए बडी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए। दोनों शिविर में की गई आंखों जांच के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के शिविर से 187 तथा विजय श्री नगर के शिविर से 60 इस प्रकार कुल 247 नागरिकों को जांच के दौरान मोतियाबिंद की आंखो में परेशानी पायी गई। जिनका रजिस्टेªशन किया जाकर निशुल्क ऑपरेशन के लिए चोइथराम नेत्रालय अस्पताल भेजा गया जहां पर उनकी निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जावेगा।