Indore News : संभाग के सभी जिलो में होगा पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 18, 2021

इंदौर : कोविड पीडित व्यक्तियों के उपचारोपरांत संक्रमणमुक्त होने के बाद भी कुछ अन्य बीमारियों यथा हार्ट अटैक, ब्लैक फंगस, डायबिटिज इत्यादि से पीडित होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे व्यक्तियों को यथासमय सही उपचार मिल सके इसके लिये संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने निर्देश दिये है कि संभाग के सभी जिलों में पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन किया जाए। सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि अविलम्ब पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन जिलों में शुरू हो जाए।

कोविड- 19 के संदिग्ध / पुष्ट रोगी एवं छुट्टी प्राप्त व्यक्तियों में ब्लैक फंगस / इनवेसिव म्यूकरमाईकोसिस के नियंत्रण, त्वरित चिन्हांकन एवं प्रबंधन के संबंध में आयुक्त- सह सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भोपाल व्दारा विस्तृत निर्देश जारी किये जा चुके हैं। इसी क्रम में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एमजीएम मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम व्दारा सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को म्यूकरमाइकोसिस, जिसे आम बोलचाल की भाषा में ब्लैक फंगस कहा जा रहा है, के क्लिनिकल मैनेजमेंट हेतु जानकारी दी गई।

म्यूकरमाईकोसिस के निदान हेतु अलग-अलग स्पेशलिस्ट डाक्टर्स के समन्वय की आवश्यकता पड़ेगी जिनमें ईएनटी, ऑप्थलमोलॉजिस्ट, मेडिसिन एवं डेंटिस्ट प्रमुख हैं। संभाग स्तर पर डॉ व्ही पी. पांडे, एचओडी मेडिसिन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नेतृत्व में डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है। किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर दूरभाष / व्हॉट्सएप अथवा ई-मेल के माध्यम से सहयोग हेतु उपलब्ध रहेगा। डॉ. व्ही.पी. पांडे, विभागाध्यक्ष, मडिसिन (पैनल हैड मोबाइल नम्बर 9826032164 है।

डॉ श्वेता वालिया, ऑप्थलमोलॉजिस्ट को मोबइल नम्बर 9893553234 है। डॉ यामिनी गुप्ता, ईएनटी स्पेशलिस्ट का मोबाइल नम्बर 9893163830 है। डॉ राकेश गुप्ता, न्यूरोसर्जन मोबाइल नंबर 9425060151 एवं डॉ विलास नेवासकर, डेंटल सर्जन मोबाइल नम्बर 9827028864 है।इसके अतिरिक्त एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में पोस्ट कोविड ओपीडी वार्ड भी प्रारंभ किया गया है। जिसमें अब तक 27 से अधिक पीडित व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है।

संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा सभी कलेक्टर्स/सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त के अनुसार अपने-अपने जिलों में भी जिला चिकित्सालय के स्तर पर तीन स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम गठित कर म्यूकरमोईकोसिस के उपचार हेतु सक्रिय प्रयास करें। डीन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, खंडवा यह सुनिश्चित करें कि उपरोक्तानुसार डॉक्टरों का पैनल उनके मेडिकल कॉलज में भी गठित किया जाए।

म्यूकरमाईकोसिस तथा कोविड से संबंधित कॉम्प्लीकेशन के निदान हेतु ‘इनवेस्टिगेशन समरी केस शीट एमजीएम मेडिकल कालेज व्दारा तैयार की गई है, जो संभाग के सभी जिलों को भेजी गई है। इसका प्रयोग सभी कोरोना एवं पोस्ट कोरोना के मरीजों हेतु करना सुनिश्चित किया जायेगा।

सभी कलेक्टर्स को यह भी निर्देश दिये गये है कि म्यूकरमाईकोसिस के संबंध में जागरूकता हेतु सभी चिकित्सकों का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिसका उपचार जिला स्तर पर होना संभव न हो उसको अविलम्ब खंडवा मेडिकल कॉलेज अथवा एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर रेफर किया जाना भी सुनिश्चित करें ।