महिला प्रीमियर लीग 2026 आज यानी 9 जनवरी से शुरू हो रही है। सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला चरण 9 से 17 जनवरी तक नवी मुंबई में होगा, जबकि दूसरा चरण 19 जनवरी से 5 फरवरी तक वडोदरा में खेला जाएगा। लीग स्टेज में कुल 20 मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 3 फरवरी को एलिमिनेटर और 5 फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा।
इस सीजन में बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी। ओवरऑल आंकड़ों में नैट शीवर ब्रंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने लगातार रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत किया है। वहीं शेफाली वर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने और तेज स्ट्राइक रेट के लिए जानी जाती हैं। एलिस पेरी, मेग लैनिंग और हरमनप्रीत कौर भी उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जो किसी भी मैच का रुख बदल सकती हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम पर नजर
मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन भी संतुलित नजर आ रही है। टीम में हीली मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, एमेलिया केर और नैट शीवर ब्रंट जैसी अनुभवी ऑलराउंडर शामिल हैं। गेंदबाजी में शबनिम इस्माइल और साइका इशाक से अहम भूमिका की उम्मीद रहेगी। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जी कमालिनी और राहिला फिरडोस के पास होगी। अब तक के आंकड़ों में MI के गेंदबाजों का विकेट लेने में दबदबा साफ दिखता है।
आरसीबी की संभावित ताकत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में भी कई बड़े नाम हैं। स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी संभालेंगी और उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी में ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल और ऋचा घोष अहम भूमिका निभा सकती हैं। ऑलराउंड विभाग में पूजा वस्त्रकार और नादिन डी क्लर्क टीम को संतुलन देती हैं, जबकि गेंदबाजी में श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी पर जिम्मेदारी रहेगी। भारतीय महिला टीम की हालिया वनडे विश्व कप जीत के बाद इस सीजन को लेकर उत्साह और बढ़ गया है और दर्शकों को हर मैच में कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है।









