गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में अमर उजाला, आगरा के समाचार संपादक नीरज मिश्र द्वारा रचित पुस्तक ‘सनातन का महाकुंभ’ का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह रचना वर्ष 2025 में प्रयागराज में संपन्न हुए भव्य महाकुंभ का विस्तृत दस्तावेजी और शोधपरक चित्रण प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक महाकुंभ की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को उजागर करने के साथ ही युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पत्रकार नीरज मिश्र की यह पुस्तक सनातन परंपरा और महाकुंभ के विराट स्वरूप का जीवंत प्रस्तुतीकरण है। उन्होंने बताया कि यह कृति पाठकों को भारतीय संस्कृति और आस्था की गहराइयों से रूबरू कराती है। वहीं लेखक नीरज मिश्र ने साझा किया कि महाकुंभ के दौरान वे 48 दिनों तक प्रयागराज में रहे और इस आस्था के महासमागम को बेहद करीब से अनुभव किया।
उन्होंने कहा, “इस पुस्तक के माध्यम से मैंने उसी अनुभव को शब्दों में ढालने का प्रयास किया है, जिसे मैंने वहां देखा, सुना और भीतर तक महसूस किया। यह रचना केवल एक यात्रा विवरण नहीं है, बल्कि महाकुंभ की उन अनदेखी और अनकही परतों को उजागर करने का प्रयास है, जो आमतौर पर सामने नहीं आ पातीं। ‘सनातन का महाकुंभ’ आस्था, इतिहास और मानवता के संगम की वह गाथा है, जो ठोस तथ्यों, घटनाओं और प्रत्यक्ष अनुभवों पर आधारित है।”









