Indore : क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े ब्लैकमेंलिग करने वाले 4 आरोपी, 50 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 15, 2022

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में ब्लैमेलिंग तथा आनलाईन धोखाधडी ,संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध/मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में ब्लैमेलिंग तथा आनलाईन धोखाधडी संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया । इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच इंदौर को शिकायत प्राप्त हुई कि कुछ लोगो के द्वारा फरियादी को 50 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है ।

Read More : Indore : सफाई मित्रों ने पेश की मानवीयता की मिशाल, बेसुध गिरी वृद्ध महिला को उपचार के लिए भेजा

जिस पर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी (1).रामकरण उर्फ करण जाटव पिता कोमल जाटल निवासी– रोबोट चोराहा खजराना जिला इन्दौर स्थाई निवासी जिला शिवपुरी, (2).जितेन्द्र जाटव उर्फ बजरंगी दयाराम जाटव नि. बर्फानी धाम पानी की टंकी गली न. 2 इन्दौर, (3).चिराग यादव पिता धर्मेन्द्र नि. 602/2 गोटू महाराज की चाल इन्दौर, (4).संजीव खटीक उर्फ कृष पिता सुरज खटीक नि. महिन्द्रा शोरुम के सामने वाली गली देवास नाका इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा।

Read More : Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव पहुँचे पालदा इंडस्ट्रियल एरिया, औद्योगिक संगठन के साथ किया निरीक्षण, ये नेता रहे साथ

आरोपियों से अपराध के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी रामकारण फरियादी के हॉस्टल में 07 वर्षो से काम करता था जिस वजह से फरियादी और उसके परिवार की पूरी जानकारी थी, फरियादी के द्वारा अचानक काम से निकालने पर आरोपी रामकरण के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर योजना बनाते हुए बदला लेने की नियत से फरियादी की बेटी के फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त कर उसे एडिट कर न्यूड वीडियो बनाया एवं कुछ दिन पूर्व परदेशीपुरा क्षेत्र में छीने गए मोबाइल सिमकार्ड इस्तमाल करते हुए फरियादी को वाट्सअप पर उसकी बेटी के एडिट विडियोज भेजते हुए 50 लाख रुपए रुपए देने के लिए ब्लैकमेल करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कनाडिया के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।