Indore : सफाई मित्रों ने पेश की मानवीयता की मिशाल, बेसुध गिरी वृद्ध महिला को उपचार के लिए भेजा

Share on:

इंदौर(Indore) : प्रतिदिन शहर के सफाई अभियान में निगम के सफाई मित्रों द्वारा अपने कर्तव्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जाता है, इसके साथ ही निगम के सफाई मित्रों द्वारा आज मानवीयता का परिचय देते हुए जोन क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत आने वाले तुलसी नगर मे डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन कार्य में संलग्न वाहन चालक गोविंद सिसोदिया(7067677712) एवं हेल्पर नितेश(9754865075) द्वारा जब कचरा संग्रहण वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 19 49 से कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा था तो मकान नंबर 748 सेक्टर ए में के उक्त मकान परिसर में बेशुद्ध गिर पड़ी वृद्ध महिला को देखकर उसके परिजनों से संपर्क कर उपचार के लिए भेजने में सहायता की जाकर मानवता का परिचय दिया।

Read More : ब्लैक Monochromatic Dress में यूनीक दिखीं Rashami Desai, देखें खूबसूरत तस्वीरें

विदित हो कि जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत तुलसी नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न कचरा वाहन गाड़ी के वाहन चालक गोविंद सिसोदिया एवं हेल्पर नितेश द्वारा आज मानवीयता का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए तुलसी नगर एवेन्यू स्थित एक घर में अपने घर के बरामदे पर अचेत अवस्था में जमीन पर गिरी एक वृद्ध महिला को उनके घर के गेट अंदर से उठाया।

Read More : Sonakshi Sinha की बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग प्राइवेट फोटोज हुई लीक, शत्रुघन सिन्हा हुए शर्म से लाल

उन्हें घर के अंदर उठा कर ले गया, उनको होश में लाने का प्रयास किया, उनकी सेवा की तथा उनके परिजन को फोन कर संपर्क किया एवं वृद्ध महिला को उपचार के लिए ले जाने में मदद भी की। ऐसे सफाई मित्रों को सादर नमन है। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा किए गए मानवता के इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की गई और उनके कार्य को सराहा गया!