जम्मू कश्मीर में आग: नौ दुकानें हुई जल कर राख

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 8, 2022
जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर आई हैं। भारतीय सरकारी न्यूज़ एजेंसी यूनीवार्ता के अनुसार कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को भयावह आग(Fire in Jammu and Kashmir) लगने के कारण नौ दुकानें जल कर राख हो गयीं।
अग्नि व आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अनंतनाग की नई बस्ती में स्थित एक व्यावसायिक इमारत में यह आग लगी जहां कई दुकानें व गोदाम मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि आग चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल से शुरू हो कर पूरी इमारत में फैल गई।