PUBG लवर्स के लिए खुशखबरी, भारत में जल्‍द हो सकती है वापसी, जाने पूरी खबर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। पब्जी लवर्स के लिए खुशखबरी। PUBG Mobile की भारत में वापसी हो सकती है। बता दे कि हाल ही में भारत सरकार ने कोरियन गेम पब्जी को बैन कर दिया था। दरअसल भारत में PUBG Mobile के संचालन की पूरी जिम्‍मेदारी चीन की Tencent Games से लेने वाला है। वही सोमवार को पबजी कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी। पबजी कॉर्पोरेशन ने ने यह फैसला भारत में पब्जी बैन होने के बाद लिया।

साथ ही PUBG Mobile के बैन होने के बाद Tencent Games ने कहा था कि,”वह भारत में अपने ऐप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी।” जिसके बाद अब बैटल रॉयल गेम के डेवलपर PUBG Corporation ने देश में Tencent Games से इसका संचालन लेने का फैसला किया है। पबजी कॉर्पोरेशन ने एक स्‍टेटमेंट में कहा कि,”वह भारत में पबजी गेम की पूरी जिम्मेदारी खुद लेगा और फैन्स को नए अनुभव देने पर काम करेगा।”

बता दे कि PUBG Corporation दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी क्राफ्टन गेम यूनियन की सहायक कंपनी है। यह कंपनी PUBG PC, PUBG PS4 और PUBG Xbox की डेवलपर और पब्लिशर है। वहीं, पबजी मोबाइल व पबजी मोबाइल लाइट का लाइसेंस चीन की Tencent Games के पास है। साथ ही पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को पबजी कॉरपोरेशन व टैंसेंट गेम्स ने मिलकर तैयार किया है।

बता दे कि भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच 2 सितम्बर को केंद्र सरकार ने देश में पबजी मोबाइल समेत 118 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया था। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन ऐप पर प्रतिबंध लगाया है।