सीधी बस हादसा: अमिलकी गांव के पास नहर में आखिरी शव, बंद हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

Akanksha
Published:
सीधी बस हादसा: अमिलकी गांव के पास नहर में आखिरी शव, बंद हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी से सतना जा रही बस बीते दिन बाणसागर नहर में डूब गई थी, जिसके बाद इस हादसे में 51 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के घरवालों को 5 लाख देने का ऐलान किया था। वहीं अब आज इस हादसे का पांचवा दिन है, जिसके चलते नहर में बहे कुकरीझर निवासी अरविंद विश्वकर्मा (22) का शव मिला।

शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे गोविंदगढ़ थाने के अमिलकी गांव के पास नहर में यह शव मिला। गोताखोरों की टीम ने शव को बाहर निकलवाया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए रामपुर नैकिन भिजवा दिया गया। वहीं, इस हादसे में ये आखिरी शव मिला है जिसके बाद अब सर्च ऑपरेशन भी बंद कर दिया गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 54 हो गई है। जबलपुर NDRF और SDRF की टीमों ने शनिवार सुबह से ही सुरंग में सर्चिंग अभियान शुरू किया था।