Bank 5 Days Working Rule : देश भर के बैंकिंग कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल सप्ताह में 5 दिन काम और दो दिन छुट्टी की मांग लंबे समय से चली आ रही है। इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है। मामला अपने निर्णायक मोड पर पहुंच गया है।
भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी संगठन के बीच इस मुद्दे पर लगभग सहमति बन चुकी है और प्रस्ताव सरकार को भेजा भी जा चुका है। फिलहाल सरकार की तरफ से अभी तक अंतिम निर्णय नहीं दिया गया है। इस पर अंतिम निर्णय होने के साथ ही बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन काम करना होगा और फिर दो दिन में छुट्टी का लाभ मिलेगा।

बैठकों के कई दौर के बाद आखिरकार भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी संगठन के बीच इस प्रस्ताव पर सहमति बनी है। प्रस्ताव के तहत बैंक सप्ताह में केवल सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होंगे। शनिवार और रविवार को पूर्ण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। यह व्यवस्था लागू होने पर दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी वाली मौजूदा प्रणाली भी समाप्त हो जाएगी।
बैंक एसोसिएशन और यूनियन के बीच सहमति
हालांकि इंडियन बैंक एसोसिएशन और यूनियन के बीच सहमति हो चुकी है लेकिन यह नियम तब तक लागू नहीं हो सकता, जब तक भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक इस पर औपचारिक मंजूरी नहीं दे देते हैं। अब तक सरकार या आरबीआई की तरफ से कोई अधिसूचना या आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फाइल वित्त मंत्रालय और आरबीआई के पास फिलहाल विचार के लिए लंबित है।
बैंकिंग समय भी होगा बदलाव
इस व्यवस्था के लागू होते ही बैंकिंग समय भी बदलाव होगा। यदि 5 दिन कार्य सप्ताह लागू होता है तो ग्राहकों को अधिक सेवा समय देने के लिए बैंकिंग घंटे बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। बता दे कि मौजूदा समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है जबकि प्रस्ताव के तहत नया समय सुबह 9:45 से शाम 5:30 बजे तक होगा।
ऐसे में इस व्यवस्था के लागू होते ही सुबह 9:45 से बैंकों का संचालन शुरू हो जाएगा और शाम 5:30 बजे तक बैंक अपने कार्य को पूरा करेंगे। फिलहाल पुराने और वर्तमान समय के अनुसार ही बैंकों का संचालन हो रहा है।
हालांकि यदि नए प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी की भरपाई अधिक घंटे से होगी। इससे ग्राहकों को अतिरिक्त 45 मिनट की सुविधा उपलब्ध होगी। बता दे कि वर्तमान व्यवस्था के तहत बैंक हर रविवार को बंद रहते हैं। दूसरे और चौथी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है।पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। 2015 से इस व्यवस्था को लागू किया गया है।
इस नीति के जल्द लागू होने की उम्मीद
बैंकिंग विशेषज्ञ का कहना है कि दुनिया भर के कई देश में बैंकिंग प्रणाली में फाइव डे वर्किंग सिस्टम लागू है। भारत में भी यह बदलाव समय की मांग है। जिससे कर्मचारियों की संतुष्टि और ग्राहकों की सुविधा दोनों में बढ़ोतरी की जा सके।
इंडियन बैंक एसोसिएशन एसोसिएशन द्वारा प्रस्ताव सरकार और आरबीआई को भेजा जा चुका है।आरबीआई वित्त मंत्रालय की समीक्षा के बाद कैबिनेट स्तर पर इसे मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सरकारी अधिसूचना जारी होगी। 2025 के अंत तक इस नीति के लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है।