26 अक्टूबर से 28 मार्च तक इंदौर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। इस अवधि में शहर को कुछ नए डेस्टिनेशन्स की एयर कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। इंदौर से मुंबई के लिए फिलहाल कई उड़ानें संचालित हो रही हैं, लेकिन इस बार खास बात यह है कि एक नई उड़ान नवी मुंबई के लिए शुरू होगी। नवी मुंबई में नया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लगभग तैयार है और जल्द ही वहां से उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह नया एयरपोर्ट यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा के तौर पर साबित होगा, क्योंकि कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें यहीं से संचालित की जाएंगी। इससे इंदौर से नवी मुंबई जाने वालों को कनेक्टिंग फ्लाइट लेने में आसानी होगी।
रीवा के लिए पहली बार हवाई सेवा
इस विंटर शेड्यूल में इंदौर से रीवा के लिए भी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी, जो अब तक कभी संचालित नहीं हुई थी। यह रीवा के यात्रियों के लिए बड़ी राहत और सुविधा होगी। इसके साथ ही पहले बंद हो चुकी नासिक, जम्मू और उदयपुर की उड़ानें भी फिर से शुरू होने की संभावना जताई है। एयरलाइंस कंपनियां नई उड़ानों के संचालन के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और एयरपोर्ट प्रबंधन दोनों से अनुमति लेती हैं। नवी मुंबई और रीवा की उड़ान सेवाओं के लिए दोनों एयरपोर्ट्स से मंजूरी मिल चुकी है और अब एयरलाइंस कंपनियां उड़ानों का शेड्यूल बनाकर एयरपोर्ट को जानकारी देंगी।
84 उड़ानों का फिलहाल संचालन, गोवा के लिए भी नई सेवा

बता दें वर्तमान में इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है। इनमें सबसे अधिक उड़ानें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए हैं। अक्टूबर महीने में इंदौर से गोवा के लिए भी नई उड़ान शुरू होने जा रही है, जो पर्यटन और बिजनेस यात्रियों दोनों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की स्थिति
फिलहाल इंदौर से सिर्फ एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का संचालन हो रहा है, जो शारजाह के लिए है। नवी मुंबई एयरपोर्ट के चालू होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी के और भी अवसर बढ़ेंगे, क्योंकि वहां से कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी, जिससे इंदौर के यात्रियों को विदेश यात्रा के लिए अधिक विकल्प और सुविधा मिलेगी।