इन दिनों अमेरिका के पेंसिल्वेनिया से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। ये किसी हॉरर फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। एक शख्स जो खुद पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर था, वह ‘भूतिया’ मानी जाने वाली एनाबेल डॉल के साथ देशभर में घूम रहा था। लेकिन गेटिसबर्ग में एक शो खत्म करने के बाद उसकी रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। कहा जा रहा है कि मौत से पहले उसके कमरे से चीखने की आवाज आई थी, फिर अचानक सन्नाटा छा गया।
कमरे से आई थीं चीखें, फिर सन्नाटा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डैन के कमरे से अचानक किसी के चीखने जैसी आवाज आई और फिर सब कुछ शांत हो गया। जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खुलवाया, तो देखा कि डैन बेहोश पड़ा है। उसे होश में लाने के लिए CPR भी दिया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मौत में कोई संदिग्ध बात नहीं दिख रही, लेकिन असली वजह क्या थी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। फिलहाल जांच जारी है।
भूतिया डॉल एनाबेल का खौफनाक अतीत
एनाबेल डॉल 1970 के दशक से रहस्यमयी घटनाओं से जुड़ी रही है। मशहूर पैरानॉर्मल जोड़ी एड और लॉरेन वॉरेन ने दावा किया था कि ये डॉल खुद चलती है, लोगों का पीछा करती है और एक पुलिसकर्मी पर हमला तक कर चुकी है। उन्होंने इसे ‘डैमोनिक पॉसेशन’ से ग्रस्त बताया और अपने कनेक्टिकट स्थित म्यूजियम में शिफ्ट किया। इसी डॉल से प्रेरित होकर ‘The Conjuring’ फिल्म बनी थी।
टीवी शोज में दिख चुके थे डैन
डैन रिवेरा यूएस आर्मी के रिटायर्ड जवान थे और भूत-प्रेत की जांच करने वाली दुनिया में अच्छी पहचान रखते थे। उन्हें कई टीवी शो में भी देखा गया था, जैसे Travel Channel का ‘Most Haunted Places’ और नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘28 Days Haunted’। हाल ही में वो फिर सुर्खियों में आए थे, जब लोगों ने दावा किया कि एनाबेल डॉल की वजह से एक जेल ब्रेक और आग लगने की घटना हुई। हालांकि बाद में एक्सपर्ट्स ने साफ कर दिया कि ये सब अफवाहें थीं, डॉल का उन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं था।