DA Hike : कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा, जुलाई में महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव, मिलेगा एरियर

महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर उनके वेतन में 1200 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक का इजाफा देखा जाएगा।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

DA Hike : जुलाई का महीना शुरू हो चुका और देश के करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्दी बड़ा लाभ मिलेगा। कर्मचारी बेसब्री से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं । श्रम मंत्रालय द्वारा एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत के बढ़ोतरी की प्रबल संभावना

इन आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत के बढ़ोतरी की प्रबल संभावना बन रही हैv यदि ऐसा होता है तो वर्तमान में 55% रहने वाले महंगाई भत्ते में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही यह बढ़कर 58 या 59% तक पहुंच सकता है। वहीं इसका लाभ सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

अब तक AICPI आंकड़ों की बात करें तो मार्च में ही आंकड़ा 143 था जबकि अप्रैल में यह बढ़कर 143.5 हो गया था। मई में यह बढ़कर 144 हो चुका है। ऐसे में महंगाई भत्ते में 58% के बढ़ोतरी तो निश्चित मानी जा रही है। जून महीने के एआईसीपीआई इंडेक्स जुलाई में जारी होंगे।

इसके बाद लेबर ब्यूरो वित्त मंत्रालय को डाटा भेजेगा। मंत्रालय प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में पेश करेगी। इसके बाद दिवाली से पहले इसके आधिकारिक घोषणा संभव है। वही नई महंगाई भत्ते की दर जुलाई 2025 से लागू होगी। ऐसे में कर्मचारियों को एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा।

वेतन में 1200 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक का इजाफा

महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर उनके वेतन में 1200 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक का इजाफा देखा जाएगा। वेतन विशेषज्ञ कि मैं तो महंगाई भत्तेऔर एआईसीपीआई के रुझानों को देखते हुए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि लगभग तय मानी जा रही है।

हालांकि अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक की मंजूरी के बाद ही होगा। ऐसे में यदि आप केंद्र सरकार के कर्मचारी या पेंशन भोगी हैं तो जुलाई से आपके वेतन में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।