अभिनेत्री कंगना रनौत ने राज्यपाल कोश्यारी से की मुलाकात, कहा- मेरे साथ हुई ”नाइंसाफी” के बारे में बताया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तनातनी चरम पर है। जिसके चलते रविवार को अभिनेत्री कंगना रनौत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और साथ ही उनके साथ हुए नाइंसाफी के बारे में बताया। बता दे कि इस मुलाकात में अभिनेत्री के साथ उनकी बहन रंगोली रनौत भी थी।

साथ ही अभिनेत्री ने उपनगर बांद्रा के पाली हिल में उनके बंगले में कथित तौर पर अवैध निर्माण के कुछ हिस्सों को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने के बाद कंगना ने कोश्यारी से मुलाकात की। वही, मुलाकात के बाद अभिनेत्री ने संवाददाताओं से बात की। उन्होंने कहा कि,”मैंने राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने मुझे बेटी की तरह सुना। मैं एक नागरिक के तौर पर उनसे मिलने आयी। राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।” अभिनेत्री ने आगे कहा कि,”मैंने अपने साथ हुई नाइंसाफी और जो भी अनुचित हुआ, उस बारे में उन्हें बताया। यह अभद्र बर्ताव था। ”

बता दे कि, कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी। जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ।