हैकर्स के निशाने पर भारत? दो दिन में हुए 3 संस्थान के ट्विटर अकाउंट हैक

Mohit
Updated on:
Bulli bai

नई दिल्ली: हैकर्स (Hackers) एक बार फिर भारत की कुछ संस्थाओं क अपना निशाना बना रहे हैं. जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने इस बार भारत की नामचीन संसथान, सरकारी वेबसाइट के ट्विटर एकाउंट्स (Twitter Account) को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का ट्विटर अकाउंट सुबह सुबह ही हैक कर लिया गया था.

यह भी पढ़े – Pakistan: क्लीन बोल्ड हुई इमरान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट!

हैरानी की बात यह है कि सिर्फ 2 दिनों में ही यह तीसरा ट्विटर अकाउंट है जो हैकर्स द्वारा हैक किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हैकर्स द्वारा UGC के ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट भी किए गए. इसके अलावा UGC की प्रोफाइल पिक चेंज कर एक कार्टून लगाया गया था. सिर्फ इतना ही नहीं, हैकर्स ने सैकड़ों लोगों क ट्वीट में टैग भी किया था.

यह भी पढ़े – रूस का बड़ा दावा, Omicron और XE से लड़ सकता है स्पुतनिक वैक्सीन

एक ट्वीट में लिखा गया है कि, “Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकट होने के उपलक्ष्य में हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय एनएफटी व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है. अपने Beanz का दावा करें. गार्डन में आपका स्वागत है.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले शनिवार को भी मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया था. जिसे कैब 2 घंटे बाद रिकवर किया गया.