वर्ल्ड कप के बीच भारत को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज विश्वकप से हुआ बाहर

Share on:

भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई और अब यह अपने अंतिम दौर में आ गया है भारतीय टीम अब तक 7 मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें 7 में ही भारत में जीत हासिल की है भारत के लिए 2023 वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा है।

अब तक के सफर में भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी अच्छी भूमिका निभाई है। यही कारण है कि वर्ल्ड की बेस्ट टीम भारतीय बल्लेबाज और बॉलर के सामने टिक नहीं पा रही है। भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइड हो चुकी है अब 5 तारीख को साउथ अफ्रीका के साथ में भारत का मुकाबला है।

बता दें कि, साउथ अफ्रीका का भी यह वर्ल्ड कप काफी अच्छा रहा है और अब तक 6 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका मौजूद है।
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे।

जिसके बाद से ही वह बाहर है उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसा माना जा रहा था कि सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन अब खबर आ रही है की हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं जो कि टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।