T20 World Cup 2024 Final : भारत ने जीता T20 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

Deepak Meena
Updated on:

IND vs SA Final Live Score : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला ला जा रहा है। भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 4 ओवर में ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए।

कप्तान रोहित शर्मा फाइनल में अपना जलबा कायम नहीं रख सके और केवल 9 रन बनाकर वापस पवेलिनय लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत 0 रन पर ही वापस पवेलियन लौट गए। इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव महज 3 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं। 7 ओवर में भारत का स्कोर 57-3 है। अक्षर पटेल 47 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।

विराट कोहली के 50 रन हुए पूरे, 48 गेंद पर जड़ा फिफ्टी। विराट कोहली 76 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। भारतीय गेंदबाजों ने 17 साल बाद भारत की झोली में डाला टी 20 वर्ल्ड कप।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 दोनों टीमों का स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।