भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार को खेला गया तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. भारत ने इस सीरीज में अब 2-0 से बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत ने शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की थी.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सलामी बल्लेबाज वेड की 58 और स्मिथ की 46 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 194 रनों का बड़ा स्कोर भारतीय टीम के सामने खड़ा किया. भारत के लिए नटराजन ने सबसे किफ़ायती गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं चहल और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट आया.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 195 रनों के लक्ष्य में शानदार खेल दिखाया और 2 गेंद शेष रहते इस मैच को अपने नाम करने के साथ ही इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज धवन और कप्तान कोहली ने पहले शानदार पारियां खेलीं. धवन ने 52 और विराट ने 40 रनों की पारी खेलीं. वहीं टीम के जबरदस्त ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब रही. हार्दिक ने महज 22 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेलीं. उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल सेम्स, एंड्र्यू टाई, स्वेप्सन और एडम जंपा सभी गेंदबाज एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहें.