IMD ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश

mukti_gupta
Published on:

देश में एक तरफ जहाँ लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही तो वही दूसरी तरफ होली के बाद से ही राजधानी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिला है। वहीं से 15 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिस वजह से 12 राज्यों में मौसम प्रभावित होने वाले हैं जबकि कई राज्यों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

राजधानी में खुशनुमा हुआ मौसम

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज यानी 11 मार्च को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में तापमान में मामूली देखने को मिलेंगे। हालांकि 14 से 16 मार्च के बीच बारिश की भी संभावना है। IMD के अनुसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बहुत हल्की या हल्की बारिश होने की उम्मीद जतायी है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक सहित असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में बारिश संभावना है। IMD ने आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हालांकि मार्च के आखिर सप्ताह तक कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज गर्मी पड़ेगी। लेकिन 12 मार्च तक हलकी बारिश तथा मौसम सुहावना रहेगा। दरअसल, 14 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके प्रभावित हो सकते हैं।

Also Read : Rang Panchami 2023: कल देवता खेलेंगे रंग पंचमी, जानिए किस देवी-देवता पर चढ़ाएं कौन सा रंग

बता दें, पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी कई क्षेत्रों में पड़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 13-14 मार्च से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।