इन्दौर में हुआ आइकॉन इंडिया का फिनाले, ये रहें विजेता

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। द आइकॉन इंडिया कंपनी ने ग्रैंड फिनाले का आयोजन ओम मंगलम गार्डन में किया। जिसमें मिस आइकॉन इंडिया 2021 मिस्टर आइकॉन इंडिया 2021 और मिस्टर एंड मिस टीन आइकॉन इंडिया 2021 के देशभर से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया किया । इंदौर के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स के द्वारा बनाई गई ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने स्टेज पर रेम्प वाक किया ।


इसमे विशेष अथिति श्री मनीष जैन, श्री योगेश लखानी,निशा यादव, श्री मुकेश यादव, बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल, श्री राजेश जैन, श्री आदित्य शर्मा आइकॉन, श्री रोहित सेंसेशन और श्री राहुल सिंह थे सभी अथितियों ने प्रतिभागियों की मेहनत को सराहा। शो में विजेता दीपिका मीनाक्षी (मिस आइकॉन इंडिया 2021) फर्स्ट रनर अप: अपूर्वा प्रमोद सेकंड रनर अप: अमायरा उत्तम
मिस्टर आइकॉन इंडिया 2021
आशीष गौर फर्स्ट रनर अप: ऋतिक करिया,सेकंड रनरअप श्रवणा पिल्लै
मिस्टर एंड मिस टीन आइकॉन इंडिया 2021*
*मिस टीन आइकॉन इंडिया 2021 निश्चला धारवा
फर्स्ट रनर अप : रीति गोनकर
दूसरा रनर अप: टिशा गेरा

मिस्टर टीन आइकॉन इंडिया 2021 पारस चतुर्वेदी
फर्स्ट रनर अप: राजीव शर्मा
सेकंड रनर अप: अतीक शर्मा
सभी विजेताओ को अथितियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी