नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि वह पुतिन और जेलेंस्की से बात कर एक दिन के भीतर जंग खत्म करा देंगे। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि अगर वो दूसरी बार प्रेसिडेंट बने तो वो रूस और यूक्रेन की जंग को महज एक दिन में कैसे खत्म करेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप जारी संघर्ष को खत्म करने का दावा कर चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि वह इस विनाशकारी युद्ध को एक दिन में खत्म कर सकते हैं। ट्रंप का कहना है कि अगर मैं सत्ता में वापस आता हूं तो मैंने दोनों नेताओं के बीच एक समझौता करवाउंगा और इतने समय से चले आ रहे संघर्ष को एक दिन में खत्म कर दूंगा।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, यह बहुत मुश्किल काम नहीं है। मुझे सिर्फ दो फोन करने हैं। एक जेलेंस्की और दूसरा पुतिन को। दोनों के सामने जंग खत्म करने के लिए सिर्फ एक ऑप्शन होगा। पुतिन-जेलेस्की स्मार्ट हैं। फ्रांस के मैक्रों भी काफी ज्यादा स्मार्ट हैं। मैं पुतिन सहित लोगों की सूची देख सकता हूं कि यह लोग कितने तेज हैं। ट्रंप ने कहा कि ‘मैं ज़ेलेंस्की को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, मैं पुतिन को भी बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। मेरे उन दोनों के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।