Indore News : इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में प्रसिद्ध अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने कहा कि वे इंदौर आकर बहुत प्रभावित हुए हैं उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर उन्होंने देवी अहिल्या की तस्वीर देखी, इंदौर एक ऐतिहासिक शहर है जिसकी अपनी एक परम्परा है। अपनी पुस्तक के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े हुए अनुभव शेयर किए हैं हिंदी की पुस्तक का नाम स्टोरी आई मस्ट टेल है।
ये भी पढ़े – अच्छी कहानी खोजना खदान में से रत्न खोजने जैसा है
उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में उन्होंने कई ऐसे लोगों की यादें भी शेयर की है जिनको लिखते हुए उनकी आंखें भर आई विज्ञापन की दुनिया से बॉलीवुड में अच्छा खासा मुकाम हासिल करने वाले कबीर बेदी ने कहा कि यह पुस्तक उनके जीवन का निचोड़ है उन्होंने पुस्तक में अपने बेटे को बीमारी से बचाने के संघर्ष का विवरण भी दिया है अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि को भी उन्होंने पुस्तक में बताया है उनके पिता एक जानेमाने दार्शनिक थे।