Indore News : इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल (Indore Literature Festival) में आज डॉ इंदिरा चंद्रशेखर ने कहा कि सचमुच अच्छी कहानी को खोजना बड़ा कठिन है उन्होंने कहानियों से जुड़े अपने अनुभव पाठकों के साथ शेयर किए उनसे चर्चा की अपर्णा कपूर तथा सोनाली नरगुंडे ने। डॉ इंदिरा चंद्रशेखर का कहना था कि बहुत कुछ लिखा जा रहा है लेकिन उसमें अच्छे लिखे का चयन करना सबसे कठिन काम है उन्होंने अच्छी कहानियों के कई उदाहरण दिए ।
— Advertisement —