New Delhi: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियों को वायरल होते हुए देखा होगा जिसमे हैदराबादी आर्टिस्ट के भी कई सारे वीडियो शामिल है, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाते है। ऐसा ही एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे यह हैदराबादी आर्टिस्ट दिल्ली में पढ़ने वाली कड़ाके की ठण्ड को लेकर दिल्लीवासियों के मजे लेते हुए नजर आ रहा है।
Also Read : सावधान! क्या आप भी है मोमोस खाने के शौकीन? तो जान लें इसके खतरे
"Beta, sweater pehno!" 🤭
Tag a frozen #Delhi-ite below! 💙#DelhiWinter #Hyderabad #Hyderabadi #Dakhni #OneLife pic.twitter.com/DMrQrJ9iPH
— Anuj Gurwara (@AnujGurwara) January 6, 2023
जी हां, दरअसल, हैदराबाद के आर्टिस्ट अनुज गुरुवारा ने एक ट्वीट के जरिये वीडियों शेयर करते हुए दिल्ली वासियों के मजे लेते हुए कहा है कि दिल्लीवासियों को मौसम के लिहाज से कभी आराम नहीं मिलने वाला। प्रदुषण के लिए या तो इन्हे एयर प्यूरीफायर चालू रखना पढता है या कड़ाके की ठण्ड से बचने के लिए हीटर। वीडियों में वह मौसम की तुलना हैदराबाद के मौसम से करते हुए नजर आ रहे है।
Also read : “घर मोरे परदेसिया” गाने पर मुकेश अंबानी की छोटी बहू ने लगाए ऐसे ठुमके, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब हो कि दिल्ली में पिछले दिनों ठंड का तापमान सबसे कम 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। उम्मीद यह लगाई जा रही है कि आने वाले समय में और भी तापमान गिरता हुआ नजर आ सकता है। जो कि दिल्ली वासियों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डाल सकता है।