जाति प्रमाण-पत्र मिलने से बेहद खुश केशव, नंदनी और अभिषेक सहित सैकड़ों नागरिक

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 5, 2023

इंदौर के कैशव, नंदनी, अभिषेक, सुरेन्द्र, भूमिका, आकाश, दिव्यांश सहित सैकड़ों नागरिक आज बेहद खुश है। इन्हें आज संत श्री रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार विकास यात्राओं के दौरान उनके ही क्षेत्र में पहुंचकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जाति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

मालवा मिल क्षेत्र में रहने वाले कैशव करोले ने बताया कि उसे आज सहजता के साथ जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया है। मैने अपनी पुत्रि रूचिका के लिये जाति प्रमाण-पत्र बनवाया है। मैं एक निजी संस्थान में कार्यरत हूं। मुझे आज बेहद खुशी हो रही है कि इतनी सहजता के साथ जाति प्रमाण-पत्र मिल गया है। मैं अगर कलेक्टर ऑफिस से लेता, तो मुझे छुट्टी लेना पड़ती। वेतन भी एक दिन का कट जाता। बेहद परेशानी होती। इस परेशानी से मुझे निजात मिली। ऐसे ही कुछ विचार संविद नगर में रहने वाले अभिषेक सोनी के भी है। छावनी में रहने वाली नंदनी वर्मा भी बेहद खुश है।

Also Read : इंदौर में उमंग-उत्साह के साथ प्रारंभ हुई विकास यात्राएं, नागरिकों ने किया गया भव्य स्वागत

नंदनी का जाति प्रमाण-पत्र उसकी माता सोनू वर्मा में प्राप्त किया। सोनू का कहना है कि वह लांड्री की दुकान संचालित करती है। अगर आज इतनी आसानी से जाति प्रमाण-पत्र बनकर नहीं मिलता तो मुझे दुकान बंद करना पड़ती, आर्थिक नुकसान होता, आने जाने की परेशानी भी होती। मेरी बेटी नंदनी कॉलेज में पढ़ रही है। उसके स्कालरशीप में काम आयेगा। इन सबने शासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। जिले में आज बड़ी संख्या में पात्र नागरिकों को जाति प्रमाण-पत्र बनाकर विकास यात्राओं में वितरित किये गये।