असम के गुवाहाटी में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, 7 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, कई घायल

Share on:

गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि, मरने वाले असम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। यह घटना जलुकबाड़ी इलाके में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सभी छात्र एक स्कॉर्पियो में सवार थे। जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर उनकी कार एक मिनी ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। शुरुआत में मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना के समय स्कॉर्पियो कार में दस लोग सवार थे। यह घटना गुवाहाटी के जलुकबारी इलाके में रविवार देर रात घटित हुई।

Also Read – एर्दोगन ने फिर जीता तुर्की का राष्ट्रपति चुनाव, विपक्षी नेता ने दी कड़ी टक्कर, लगातार 11वीं बार होगी ताजपोशी

हादसे में मारे गए छात्र-छात्राएं की पहचान हो गई है। मृत छात्रों के नाम भी सामने आए है। इनमे अरिंदम भवाल और नियोर डेका (निवासी- गुवाहाटी), कौशिक मोहन (निवासी- शिवसागर), उपांग्शु सरमाह (निवासी- नागांव), राज किरण भुइयां (निवासी- माजुली), इमोन बरुआ (निवासी- डिब्रूगढ़), कौशिक बरुआ (निवासी- मंगलदोई) बताया जा रहा है। पुलिस मामले ी जाँच में जुटी हुई है।