गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- टाले जाने चाहिये पंचायत चुनाव

Ayushi
Published on:
narottam mishra

मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री डाक्‍टर नरोत्तम मिश्रा का हाल ही में एक बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोरोना को देखते हुए कहा है कि कोरोना के मौजूदा हालात और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पंचायत चुनाव टालना चाहिए। कुछ राज्‍यों में चुनाव के चलते पहले भी कोरोना संक्रमण बढ़ चुका है। चुनाव किसी की जिंदगी से बड़े नहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक, एमपी में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस आए हैं। ऐसे में इंदौर से 13, भोपाल से 7 और जबलपुर से 5 केस शामिल हैं।वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 201, संक्रमण दर 0.05 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।इसके अलावा एमपी में शिवराज सरकार ने रात का कर्फ्यू फ‍िर से लगा दिया है।