मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा का हाल ही में एक बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोरोना को देखते हुए कहा है कि कोरोना के मौजूदा हालात और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पंचायत चुनाव टालना चाहिए। कुछ राज्यों में चुनाव के चलते पहले भी कोरोना संक्रमण बढ़ चुका है। चुनाव किसी की जिंदगी से बड़े नहीं हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 32 नए केस आए हैं। जिसमें #Indore से 13, #Bhopal से 7 और #Jabalpur से 5 केस शामिल हैं।
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 201, संक्रमण दर 0.05 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/478AuIQ1us
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 24, 2021
जानकारी के मुताबिक, एमपी में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस आए हैं। ऐसे में इंदौर से 13, भोपाल से 7 और जबलपुर से 5 केस शामिल हैं।वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 201, संक्रमण दर 0.05 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।इसके अलावा एमपी में शिवराज सरकार ने रात का कर्फ्यू फिर से लगा दिया है।
चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है।
कोरोनाकाल में अन्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव से लोगों की सेहत पर खासा प्रभाव पड़ा था। इसलिए मेरी व्यक्तिगत राय है कि #Corona के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल दिया जाना चाहिए। pic.twitter.com/cKTxlIqkJw
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 24, 2021