Hina Khan की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, दिखी दिलकश अदाएं

Pinal Patidar
Published on:
Hina Khan

Hina Khan : टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हिना सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि रीयल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगाने का काम करती है। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़े: पवित्रा पुनिया के पैर में आई चोट, डॉक्टर ने दी बेड रेस्ट की सलाह

Hina decked up for Dussehra in an ethnic ensemble from Aari India and looked absolutely stunning.(Instagram/@realhinakhan)

हिना की इन तस्वीरों ने फिर से हलचल मचा दी है। इस लेटेस्ट फोटोशूट में हिना किलिंग पोज देती हई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और बेहद हसीन लग रही हैं। हिना (Hina Khan) का ये ट्रेडिशनल लुक खूब पसंद किया जा रहा है। हिना ने अपने लुक को ऑक्साइ ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है। साथ ही एक्ट्रेस के गले में ये चोकर सेट काफी स्टाइलिश लग रहा है।

Hina Khan is an absolute fashionista. With every attire, Hina manages to put fashion police on immediate alert. Be it a traditional attire or a casual Western one, the actor never stops setting fashion standards higher. On Saturday, she did it again.(Instagram/@realhinakhan)

हिना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो साड़ी से लेकर बिकिनी तक में हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं। फैंस उनके इंस ग्लैमरस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। फोटोज पर अब तक लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान पिछले ही दिनों एक्टर शाहीर शेख के म्यूजिक वीडियो ‘बारिश बन जाना’ में नजर आई थी। इस गाने को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसके अलावा हिना के ‘पत्थर वरगी’ गाने को भी काफी सराहा है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews