सुहानी वादियों के सफर में 26 अगस्‍त से शुरू हो रही हेरिटेज ट्रेन, खत्म होने वाला है पर्यटकों का इंतजार

Share on:

मध्यप्रदेश में एक इंदौर शहर के समीप एक प्राकृतिक स्थल पातालपानी-कालाकुंड हैं जो देखने में काफी आकर्षक लगता हैं। यहां पर लगातार पर्यटकों को आने-जाने का सिलसिला जारी रहता हैं। इस सुंदर नजारे को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि दौर शहर के पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन फिर से शुरू की जाएगी। इसे मानसून के चलते बंद कर दिया था लेकिन मानसून का लगभग आधा समय निकल चुका है इसलिए फिर से इस रुट पर ट्रेन चलेगी। 26 अगस्‍त यानी शनिवार के दिन से इस ट्रेन को पर्यटकों के लिए शुरू किया जा रहा हैं। पर्यटकों को काफी लंबे समय से इस ट्रेन के शुरू होने इंतजार था। लेकिन अब पर्यटकों का इंतजार ख़त्म होने वाला हैं।

सिर्फ दो दिन चलाई जाएगी Heritage train

ये ट्रेन सिर्फ दो दिन शनिवार और रविवार के दिन ही चलाई जाने वाली हैं। ट्रेन की संख्‍या नम्बर 52965 है और यह पातालपानी से कालाकुंड के बीच ही चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि ये शनिवार और रविवार के दिन सुबह 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 01.25 बजे पर कालाकुंड पहुंचेगी। इसके अलावा एक और ट्रेन है जिसकी संख्या 52966 है और यह कालाकुंड से 03.34 बजे चलकर 04.30 बजे पातालपानी पहुंच जाएगी।

इतना होगा किराया

ट्रेन का किराया आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर, आरक्षण केंद्रों पर भी बुक कर सकते हैं। ट्रेन का किराया एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए हैं। वहीं नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए रहेगा। आपको बता दें कि ट्रेन में एसी चेयर C1 और C2 और तीन नॉन एसी चेयर D1 , D2 और D3 रहेगी। बड़ी बात ये है कि आपको आने और जाने का टिकट अलग-अलग लेना होगा।

इस बात का रखें ध्यान

इतना ही नहीं इस ट्रेन का टिकट आपको पहले से भी बुक करवाना पड़ सकता हैं। क्योंकि ट्रेन के शुरू होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा होने वाली है क्योंकि काफी लंबे समय से पर्यटक हेरिटेज ट्रेन में बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ़ उठाने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कई पर्यटक पहले से ही इस ट्रेन में घूमने के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं। इसलिए अगर आपको भी टिकट करवाना हो तो पहले से ही टिकट बुक करवा सकते है और इस प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं।