MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Today : प्रदेश में फिर से कई सारी मौसम प्रणालियां एक्टिव हो गई हैं। जिसके परिणाम स्वरुप एक बार फिर से भारी बारिश से गुजरना पड़ेगा। वहीं एक सप्ताह तक निरंतर बरसात का सिलसिला देखने को मिलेगा। आज सोमवार 21 अगस्त को 14 जिलों में भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया है। साथ ही अन्य शेष जिलों में सामान्य से तूफानी वर्षा का संकेत जताया जा रहा हैं। वही 24 घंटे के अंदर यह कम नमी का इलाका बना हुआ है। वहीं प्रदेश में एंट्री करेगा। जिससे वर्षा में तीव्र वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। खासकर रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, दमोह, हरदा, देवास एवं खंडवा में भयंकर बरसात का चरण देखने को मिल सकता हैं।

22 अगस्त तक तूफानी वृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो मौजूदा समय में उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर फिर से एक मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई है और वर्षाऋतु ट्रफ रेखा भी हिमालय से निकलकर सतना व दतिया होते हुए पहुंच रही है। जिससे कम नमी का क्षेत्र बना हुआ हैं। वहीं आज पश्चिम-उत्तर मध्यप्रदेश के राजस्थान से सटे कई भागों में चक्रवात परिसंचरण सक्रिय है। इसके असर से ग्वालियर के साथ अंचल के अन्य जिलों में आने वाले 22 अगस्त तक भयंकर वर्षा की आशंका जताई गई हैं। इसी के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में अधिकतर जगहों पर वृष्टि होने की आशंका जताई गई है। वही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों में छिटपुट स्थानों पर सामान्य से जोरदार बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

आज इन जिलों में जोरदार वर्षा का अलर्ट

  • मध्यप्रदेश मौसम विभाग के जारी अनुमान की बात करें तो आज सोमवार को भी जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं हल्की फुल्की वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।

     

  • जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं।

     

  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में साधारण से भरे वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

     

  • नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मामूली वर्षा के संकेत जताए गए है।

     

  • जबलपुर समेत संभाग के मंडला, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट के साथ ही नजदीकी जिलों मेंआंधी तूफान के साथ बारिश और छिटपुट स्थानों पर धुआंधार वर्षा की आशंका जताई गई है।

ऐसा रहेगा मौसम

  • दरअसल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर में तूफानी बरसात का अंदेशा जताया गया है।

     

  • रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, दमोह, हरदा, देवास एवं खंडवा में जोरदार बरसात के लिए आरेंज की भी चेतावनी जारी कर दी गई हैं।

     

  • भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में मामूली से भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।