सिर्फ धुप और गर्मी से ही नहीं बल्कि घर में मौजूद इन चीजों से भी स्किन पर हो सकती है टैनिंग

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 9, 2023

स्किन का डार्क होना पिगमेंटेशन या कालापन पूरे लुक को खराब कर सकता है। टैनिंग की प्रॉब्लम का सामना अक्सर हर किसी को करना पड़ता है। इस प्रॉब्लम को लेकर मार्केट में कई प्रकार के प्रोडक्ट ही नहीं बल्कि घरेलू नुस्खा की भी भरमार है। स्किन को चमकदार बनाने के लिए लोग अक्सर ऐसे तरीकों को आजमाते हैं। जिससे उनकी त्वचा को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंच जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है सिर्फ धूल और धूप से ही टैनिंग नहीं होती है बल्कि घर में ऐसे कई सवाल मौजूद हैं जिनकी वजह से आपको ट्रेनिंग का सामना करना पड़ सकता है।

घर में मौजूद इन चीजों से काली पड़ती है त्वचा

कई लोगों को इस बात की गलतफहमी है की टैनिंग सिर्फ धूप और गर्मी की वजह से होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। घर पर मौजूद लैपटॉप लाइट और गर्म आज या दूसरी चीजों से भी ट्रेनिंग या पिगमेंटेशन की समस्या बढ़ती है।

इस तरह रखें त्वचा का ख्याल

त्वचा और बालों के रंग में मेलेनिन का अहम रोल रहता है। लगातार डार्कनेस बढ़ रही है तो उसकी जांच करवाई और इलाज शुरू करें। इसके अलावा स्क्रीनिंग, लाइट के नुकसान से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट माना जाता है। गर्मियों के दिनों में हर 3 घंटे में सनस्क्रीम लगानी चाहिए। लैपटॉप फोन या दूसरी चीजों से निकलने वाली या ब्लू लाइट से त्वचा बच पाती है।