झड़ते बालों से पाना हैं छुटकारा, तो लगाएं ये मैजिक ऑयल, जानें आसान विधि

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 12, 2023

सारे मौसम के मुताबिक बारिश में बालों का झड़ना ज्यादा पाया जाता है। क्योंकि इस दौरान बालों में नमी और चिपचिपापन बना रहता है। जिससे बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। वैसे तो हेयर कंट्रोल के लिए बाजार में कई तरह के शैंपू और अन्य प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन यह सारे प्रोडक्ट्स में केमिकल पाया जाता है। इसलिए यह बालों के लिए इतनी इफेक्टिव नहीं होते ऐसे में आज हम आपके लिए करी पत्ता एंटी हेयर ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं। करी पत्ता में ऐसे कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो कि आपके बालों का झड़ना रोकते हैं। करी पत्ता तेल लगाने से बालों का झड़ना तो रुकता ही है साथ ही साथ में बालों की ग्रोथ भी होती है और इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बनते हैं तो चलिए जानते हैं कि इस एंटी हेयर फॉल ऑयल को कैसे बनाया जाए।

झड़ते बालों से पाना हैं छुटकारा, तो लगाएं ये मैजिक ऑयल, जानें आसान विधि

सामग्री:
कैस्टर ऑयल 2 चम्मच
करी पत्ता

कैसे बनाए एंटी हेयर फॉल ऑयल

एंटी हेयर फॉल ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन लेना है। फिर आप इसमें दो चम्मच कैस्टर ऑयल और चार-पांच पत्ते करी के डालें। इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से गर्म कर लें। फिर इस तेल को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब आपका एंटी हेयर फॉल ऑयल बनकर तैयार हो चुका है।

इस ऑयल को कैसे करें इस्तेमाल

एंटी हेयर फॉल ऑयल को अपने बालों की स्कैल्प और लेंथ में अच्छी तरह से लगाए। फिर आप हल्के हाथों से बालों की मसाज कर लें। इसके बाद आप बालों में करीब 1 घंटे तक इस तेल को लगाकर छोड़ दें। फिर आप एक नॉन सल्फेट शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें। इससे आपके झड़ते बालों में राहत मिलेगी।